मनेन्द्रगढ़

होम्योपैथिक अस्पताल में चिकित्सक की नियुक्ति, डॉ. टी.के. सोनकर ने किया पदभार ग्रहण

मनेन्द्रगढ़. बंगाली बस्ती वार्ड क्रमांक 20 में संचालित होम्योपैथिक अस्पताल में नव नियुक्त चिकित्सक डॉ. टी.के. सोनकर ने पदभार ग्रहण किया। नगरवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत कर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जे.के. सिंह, एस.के. निगम, रामचरित द्विवेदी, माहेश्वरी सिंह, कक्के खनूजा, डा. रश्मि सोनकर,अधिवक्ता गणेश अग्रवाल, मनोज केशरवानी, उर्मिला राव, पूजा घोषाल, अपूर्व कर, रोशनी मिश्रा, गौरव मिश्रा, शेष गिरी राव, रामू भाई एवं राजेश सोंधिया उपस्थित रहे,नगरवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पारंपरिक रूप से डॉ. सोनकर का अभिनंदन किया।पदभार ग्रहण के उपरांत डॉ. टी.के. सोनकर ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि”होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति एक वैज्ञानिक, सस्ती, और बिना दुष्प्रभाव वाली चिकित्सा प्रणाली है, जो रोग के लक्षणों को दबाने की बजाय उसकी जड़ तक पहुंचकर उपचार करती है। यह केवल शरीर ही नहीं, बल्कि मन और आत्मा की भी चिकित्सा करती है
उन्होंने आगे कहा कि “आज के समय में जब एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं, ऐसे में होम्योपैथी एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प बनकर उभर रही है। मेरा प्रयास रहेगा कि मनेन्द्रगढ़ के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण होम्योपैथिक उपचार सुलभ कराया जा सके। आप सबका सहयोग इस दिशा में मेरी सबसे बड़ी शक्ति होगी।”डॉ. सोनकर ने नागरिकों से cअनुरोध किया कि वे नियमित परामर्श लें, और लक्षणों की अनदेखी न करें। साथ ही उन्होंने सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मानसिक तनाव से दूर रहने की सलाह दी।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button