रायपुर

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स पंजीयन करवाने और व्यापारी संघ संबंधित जानकारी संगठन को मजबूत करने की बात की गई

इंडियन जागरण नेशनल न्यूज़,व्यापारी संघ चेंबर के द्वारा नरहरपुर की बैठक वन विश्राम गृह में रखी गई थी जिसमे छतीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स से पंजीयन करवाने की प्रक्रिया व व्यापारी संघ से सम्बंधित जानकारी दी गई जिससे नरहरपुर व्यापारी संगठन मजबूत हो क्रियाशील हो व्यापारियों के हित के लिये कार्य हो इस अवसर पर कांकेर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक शर्मा ,प्रदेश मंत्री हाजी वली मोहमद अनूप शर्मा गफ्फार मेमन महिपाल मेहरा कैट के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह साथ नरहरपुर व्यापारी संघ अध्यक्ष विजयेंद्र,,शुक्ला,उपाध्यक्ष- मुकेश संचेती ,संरक्षक प्रफुल्ल चन्द्र दीक्षित रामकुमार पटेल अजित सिन्हा लोगेश सिन्हा भूषण साहू जसराज चोपड़ा जगेश देवांगन रामेश्वर साहू ओमेश स्वर्णवंशी किशोर पगारिया सतीश सिन्हा गौतम कौशिक विवेक साहू पंकज सिन्हा सहित मीडिया प्रभारी पुष्कर सिन्हा उपस्थित थे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button