मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई सरायपाली के व्यापारी चेंबर प्रदेश पदाधिकारी कॉरिडोर की कल्पना पर की चर्चा

सरायपाली में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज नगर इकाई सरायपाली द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन सिमरन पेलेस में सोमवार को किया गया। जिसमें रायपुर चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी एवं विक्रम सिंह देव के साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम चंद गोलछा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल प्रदेश मंत्री शंकर बजाज ,निलेश मूंदड़ा जयंत मोहतो, संजय अग्रवाल मुकेश अग्रवाल झलप उपस्थित थे ।इस अवसर पर खुलकर व्यापारियों की समस्या और व्यापारिक कॉरिडोर की कल्पना के बारे में चर्चा की गई। रायपुर से आए चेंबर के मंत्री शंकर बजाज ने कहा कि अब हमें अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग की ओर जाना चाहिए कुछ उद्योग ऐसे हैं जो सर्वकालिक होते हैं इसमें चावल आटा दाल आदि का उल्लेख उन्होंने किया। चेंबर के अन्य मंत्री निलेश मूंदड़ा ने बताया कि आपसी तालमेल और नेतृत्व पर विश्वास से हम एक दृढ़ संगठन बना सकते हैं। विक्रम सिंहदेव ने कहा कि व्यापार का स्वरूप समय के साथ बदल रहा है हमें हमारे बच्चों आने वाले पीढ़ियों के लिए इसे अपडेट करना बहुत जरूरी है नहीं तो हम पिछड़ जाएंगे। हमारी प्रतिस्पर्धा बड़ी कंपनियों से है। व्यापारिक कॉरिडोर की कल्पना क्यों की गई इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला कहा कि लगभग सभी बाजार स्मार्ट बाजार पर परिकल्पना में अब पार्किंग की समस्या के साथ में महिला & ,पुरुष टॉयलेट आदि की समस्या भी आ रही है ।इसको देखते और 100 साल पुराने बाजारों को देखते हुए नए स्मार्ट बाजार की आवश्यकता हुई। सरायपाली नगर इकाई के अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को संगठित करना मेंढकों को एकत्रित करना माना जाता था लेकिन चैंबर की वर्तमान टीम के आने के बाद यह मिथक बदल रहा है ।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कुछ मांग समस्याओं के बारे में बताया जिसमें 10 के नोट पांच के सिक्के ,डायवर्सन की समस्या, आबादी भूमि का पट्टा न मिलाना, मास्टर प्लान लागू करना , टोलगेट पर भिलाई और बरगढ़ जिलों की तर्ज पर स्थानीय लोगों को निशुल्क व्यवस्था होना , भंवरपुर और कोमाखान में राष्ट्रीयकृत शासकीय बैंक का खुलना के साथ होलसेल कॉरिडोर के संबंध में प्रस्ताव दिया गया। कैट नगर इकाई अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल ने चेंबर की वर्तमान टीम जिसका नेतृत्व अमर परवानी कर रहे हैं जिससे न सिर्फ चेंबर का वजूद बढ़ा है बल्कि व्यापारियों में भी एक भरोसा कायम हुआ है ।ऐसी टीम को साधुवाद दिया। कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कहा की होलसेल कॉरिडोर को व्यवस्थित ढंग से बनाएं हमने सिर्फ रायपुर में होलसेल कॉरिडोर की कल्पना नहीं की बल्कि हर जिले में इसके लिए शासन को प्रस्ताव दिया। क्योंकि सभी अगर रायपुर में व्यापार के लिए इस जगह मांगेंगे तो संभव नहीं है । उन्होंने एक और चिंता जाहिर की की आज समय के साथ हम अपडेट नहीं हो पा रहे हैं तो हमारे बच्चे जो विभिन्न बड़ी कंपनियों में जॉब करने के लिए बाहर निकल गए हैं या निकल रहे हैं जिससे अब हम अपना पारंपरिक व्यापार खोने के साथ-साथ अपनी जगह को वृद्धाश्रम में तब्दील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चेंबर द्वारा जो भी कॉरिडोर की परिकल्पना की गई है उसमें इन्वेस्टर ना घुसे बल्कि ओरिजिनल दुकानदार आएं ताकि दुकान और बाजार दोनों ही विकसित हो सके। स्मार्ट बाजार की बात को भी प्रदेश सरकार ने मान्य किया और 100 करोड़ का बजट में प्रावधान किया पालिका को इसके लिए सुझाव स्थानीय टीम को आगे बढ़ाना है।उन्होंने सरायपाली चेंबर ऑफ कॉमर्स के कुछ मांग और प्रस्ताव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी कहा कि सभी मांगों को लिखकर और भी जो व्यापारियों ने मांग उठाई है सभी को चेंबर के माध्यम से स्थानीय इकाई के माध्यम से मांग करें तो उसे पर प्रयास किया जाएगा। बसना से आएं भगतराम वाधवा ने कहा यहां सम्मेलन में शामिल होकर बहूत कुछ जानने मिला सुखद अनुभव हुआ । पदाधिकारियों का स्वागत चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष सरायपाली के मुकेश अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, नगर इकाई के कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल महामंत्री मनोज अग्रवाल एवं वरिष्ठ व्यापारिक जनों ने किया। अंत में अर्जुण्डा धाम मंदिर की छायाचित्र स्मृति के रूप में सभी अतिथियों को भेंट किया गया।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button