अंतर्राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा वृक्षारोपण का किया गया कार्यक्रम

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी महाविद्यालय जनकपुर में किया गया आयोजन एक पेड़ मां के नाम,पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है यदि पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर और तीव्र गति से कार्य नहीं किया गया तो आनेवाला समय बहुत कठिन होगा
शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य अतुल कुमार वर्मा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु देश के प्रधानमंत्री ने सबसे अपील करते हुए एक पेड़ मां के नाम से की गयी बात कही और कहा कि महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं के साथ स्टाफ के सदस्यों के कम से कम एक वृक्ष को लगाएं और उसके संरक्षण का विशेष ध्यान दें,इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष परमानंद ने कहा कि पर्यावरण संकट के इस दौर में युवा पीढ़ी को आगे आना होगा तभी हमारी धरती मां की रक्षा होगी,इस अवसर पर अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक हेमंत बंजारे, महावीर पैकरा,बी एल सोनवानी, स्वयंसेवक ओम प्रताप सिंह, मनोज कुमार कुशवाह, शगुन यादव, रमेश कुमार यादव,रघुवीर बंसल उपस्थित रहे