कांग्रेस ने की लोकसभा प्रभारियों की घोषणा…विधानसभावार बांटी गई जिम्मेदारी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला लोकसभा के प्रभारी बनाए गए प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महासचिव हरजीत सिंह छाबड़ा ,(टीटू) दी गई जिम्मेदारी

रायपुर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई गौरेला पेंड्रा जिला के लोकसभा का प्रभारी हरजीत सिंह छाबड़ा टीटू चावड़ा को बनाया गया है वहीं हरजीत सिंह छाबड़ा 31 वर्षों से कांग्रेस में रहकर काफी जिम्मेदारियां निभाई है जैसे कि कहीं भी कांग्रेस के आंदोलन में और कोई भी जिम्मेदारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा चलते दिखाई देते हैं हरजीत सिंह छावड़ा ने यह कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश बड़े नेताओं के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बखूबी यह जिम्मेदारी निभाएंगे छाबड़ा को प्रभारी बनाए जाने पर गौरेला पेंड्रा के मरवाही के अलावा जिला एम,सी,बी में भी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सभी प्रकोष्ठों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी