चेंबर जिला इकाई की प्रदेश पदाधिकारी एक और बड़ी सफलता छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्टरीज प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी जी का भी काफी रहा सहयोग चेंबर की वरिष्ठ सदस्य रघुनाथ पोद्दार काफी किया संघर्ष इसी संघर्ष से व्यापारियों को मिला लाभ

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी,के निवासियो को लिये बाजार नजूल के मामले मे बड़ी खुश खबरी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मनेन्द्रगढ़के वासियों को एक,और,बड़ी,सौगात,,छत्तीसगढ़ चेम्बर के के अथक प्रयास,तथा डॉ चरणदास महंत सांसद ज्योत्सना महंत एवम् राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल , तथा हमारे विधायक विनय जायसवाल द्वारा लगातार चेंबर के साथ इस मामले को आगे बढ़ने का कार्य किया गया. इन सबके सहयोग से मनेन्द्रगढ़ के पट्टा धरियो की माँग प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेस बघेल ने पूरी की,कैबिनेट में इसे पास कर दिया गया है जल्द ही इस संदर्भ में आदेश आप सबके समक्ष आ जाएगा,इस बाजार नाजुल मामले में हमारे वरिष्ठ और बहुत ही जुझारू और और सभी व्यापारियों की आवाज बुलंद यहां तक पहुंचा सदस्य रघुनाथ पोद्दार और जिला एम,सी,बी इकाई के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन प्रदेश मंत्री मधु पोद्दार जिला इकाई के महामंत्री मनीष अग्रवाल सुदामा छातनी चेयरमैन मनोज अग्रवाल एमसी जिले की चैंबर की सभी टीम और हमारे विधायक विनय जायसवाल अविस्मरणीय योगदान रहा है विधायक के इस योगदान को जिला के व्यापारी जनता कभी ना भूल पाएगी विधायक के द्वारा मनेन्द्रगढ़,व्यापारी यो हमेशा काफी सहयोग रहता है आपका योगदान को शहर वासी हमेशा याद रखेंगे
इस सौगात के लिए पूरा चैंबर परिवार प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बहुत धन्यवाद आभार प्रगट करता है.