जिला पंचायत सीईओ ने किया विकास कार्यों का निरीक्षणसीईओ ने बरदर, शिवपुर और पोड़ीडीह पंचायतों की प्रधानमंत्री आवास, अमृत सरोवर, जल संरचना और विकास कार्यों की ली जानकारी

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,4 जुलाई 2025 कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम द्वारा जनपद पंचायत खड़गवां अंतर्गत ग्राम पंचायत बरदर और शिवपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अप्रारंभ एवं प्रगतिरत आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माणाधीन घरों के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उन्हें जल्द-से-जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण कराने की समझाइश दी,इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पोड़ीडीह में अमृत सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया गया, जिसमें कार्य की गुणवत्ता और संरचना सुधार हेतु निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत बरदर में मनरेगा अंतर्गत निर्मित जल संरक्षण संरचनाएं जैसे सैंड फिल्टर वाटर रिचार्ज, कंटूर ट्रेंच एवं 3G40 मॉडल का निरीक्षण किया गया। वहीं चयनित हितग्राहियों की निजी भूमि पर फलदार पौधा रोपण कार्य की भी समीक्षा करते हुए हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद किया गया। इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा 11 हेक्टेयर में तैयार की जा रही नर्सरी का जायजा लिया गया और पौधारोपण हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बरदर में निर्माणाधीन महतारी सदन भवन का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही बरदर जलाशय में मत्स्य पालन की संभावनाओं को देखते हुए उसकी स्थिति का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी आर,ई एस सृजन टीम सहित जनपद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।