मनेन्द्रगढ़

नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

मनेंद्रगढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद मनेद्रगढ़ में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान एवं सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण के द्वारा वैष्णव जन तो तेने कहिए की धुन के साथ बापूजी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर स्वच्छांजलि दी गई।
तत्पश्चात अरपा पैरी की धार राजगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय व विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। नपा द्वारा घोषित ब्रांड एंबेसडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा बनाए गए चित्रकला प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के ब्रांड एंबेसडर को भी सम्मानित किया गया।
1 अक्टूबर को एक घंटा एक साथ स्वच्छता श्रमदान में सहयोगी प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज, अंजुमन इस्लामिया कमेटी, अंसार मस्जिद कमेटी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया साथ ही निकाय में स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। वृद्धजन दिवस के अवसर पर उपस्थित बुजुर्गों को भी शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता समारोह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सपन महतो, हमीदा खातून, जमील शाह, पप्पू हुसैन, सरजू यादव, अनिल प्रजापति, अजय जायसवाल, गौरी केरकेट्टा, इमरान खान, बलवीर अरोड़ा, शिवनारायण यादव, शुद्धु लाल वर्मा, पंकज दुबे, अशोक श्रीवास्तव , उप अभियंता पवन साहू, प्रेम प्रकाश दुबे, नम्रता सिंह, ब्रांड एंबेसडर जगदीश पाठक, सतीश उपाध्याय, सतीश द्विवेदी, आशु लाल, स्वच्छता प्रभारी विजय मिश्रा, विनोद चतुर्वेदी, अमजद खान, सेंटर प्रभारी मो अजीज, हिमांशु कुशवाहा, हिमांशु वर्मा एवं समस्त स्वच्छता दीदियां, विद्यालयों के शिक्षक गण, समस्त छात्रगण, निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु स्वच्छता शपथ ली एवं राष्ट्रगान के साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button