भरतपुर

भरतपुर-सोनहत ग्रामीण,विधानसभा विकास के लिए संवेदनशील भूपेश सरकार कृत संकल्पित गुलाब कमरो


➖➖➖➖➖➖

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी ग्रामीण विधायक गुलाब कमरो अपने जनसंपर्क कार्यक्रम दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 32 करोड़ 60 लाख 97 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का किया विधिवत भूमि पूजन,विधायक ने सघन जनसंपर्क,कर,शासन,की,जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया व चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांग और उनकी समस्याओं को भी सुना तथा समय रहते समाधान की बात कही,ग्राम पंचायत साल्ही- धार्मिक स्थल कर्मघोंघा में सौंदर्यीकरण-5 लाख
साल्ही-नोनझरिया में सीसी रोड- 5 लाख 20 हजार,ग्राम पंचायत साल्ही-भल्लौर मार्ग स्थित हंसिया नदी में पुल निर्माण 1 करोड़ 52 लाख
ग्राम पंचायत डंगौरा-सीसी रोड-5 लाख20 हजार
डंगौरा में अटल चौक से मेन रोड तक सीसी सडक़ निर्माण- 7 लाख,ग्राम पंचायत ग्राम लाई-जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजना 24 करोड़ 20 लाख ग्राम पंचायत नागपुर-एकतानगर में नाली निर्माण-10 लाख
ग्राम पंचायत सरभोका -खालपारा में आरसीसी पुलिया निर्माण -4 लाख 67 हजार,ग्राम पंचायत पेंड्री- सरिसताल में सीसी सडक़ -6 लाख,ग्राम पंचायत घुटरा-सीसी सडक़ -8 लाख
ग्राम पंचायत कछौड़
गुडरू व्यपवर्तन योजना के तहत नहर में लाइनिंग एवं आरसीसी चैनल निर्माण- 3 करोड़ 29 लाख 80 हजारग्राम पंचायत पहाड़हसवाही- बिछली व घोड़बंधा में सीसी सड़क -5-5 लाख,ग्राम पंचायत रोकड़ा-दफाई पारा में सीसी सडक़ 5 लाख
ग्राम पंचायत डुगला- सरपंच पारा में सीसी सडक़-5 लाख 20 हजार,डुगला- पटेलपारा में सीसी सडक़ 7 लाख 80 हजार, डांडहंसवाही में पुलिया निर्माण,12 लाख
7ग्राम पंचायत मनवारी- हायर सेकेंडरी मार्ग में सीसी रोड 5 लाख 20 हजार,मनवारी-केल्हारी हाई स्कूल की ओर सीसी रोड- 3 लाख 50 हजार,ग्राम पंचायत केल्हारी-तुर्रा पारा में सीसी रोड-5 लाख 20 हजार
केल्हारी- केवई नदी तक सडक़ नवीनीकरण 1 करोड़ 44 लाख,,ग्राम पंचायतबिछियाटोला-पुलियानिर्माण-5,लाख,बिछियाटोला-पनिकापारा में सीसी रोड-5,लाख,20,हजार,ग्राम पंचायत केंवटी- श्रीपुर मेन रोड से प्राथमिक शाला तक सीसी रोड- 5 लाख 20 हजार,ग्राम पंचायत डुगला -पंचायत भवन तक सीसी रोड 10 लाख 40 हजार,ग्राम पंचायत चरवाही- सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख पुलिया निर्माण 6 लाख,,ग्राम मौहरी-शेड निर्माण-1लाख 50 हजार,शिवचर्चा स्थल में सांस्कृतिक शेड निर्माण-2 लाख,ग्राम पंचायत केलुआ-मुड़धोवा के लोकल नाला में पुलिया निर्माण-5 लाख,ग्राम पंचायत,बुलाकीटोला-पुलिया निर्माण 8 लाख,ग्राम पंचायत,घाघरा,मसनापहाड़ शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य- 1लाख 50 हजार,ग्राम पंचायत तिलोखन-बीच बस्ती में सीसी रोड -5 लाख 20 हजार,बरनेटोला में सांस्कृतिक शेड निर्माण-1लाख 50 हजार,सीसी रोड निर्माण- 5 लाख,ग्राम पंचायत डिहुली-पीडीएस भवन की ओर सीसी रोड-5 लाख 20,हजार,ग्रामचनवारीडांड-सीसी सड़क-8 लाख,ग्राम पंचायत रोझी-पुलिया निर्माण 9 लाख,घाट कटिंग, सह रिटर्निंगवॉल निर्माण-15,लाख,,शलोकार्पण-केल्हारी-जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button