विविध ख़बरें

शासकीय कार्यालयों को रौशन करने और दीप प्रज्वलित करने की मांग को लेकर डाक्टर ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,सामाजिक कार्यकर्ता और चिकित्सक डाक्टर राहुल तिवारी ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों को रौशन करने और शासकीय कार्यालयों में दीप प्रज्वलित करने की मांग को लेकर कलेक्टर डी राहुल वेंकट को ज्ञापन सौंपा,डाक्टर राहुल तिवारी ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह है जिससे सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक सौहार्दपूर्ण, गौरवशाली और हर्षोल्लास का माहौल है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने 14 वर्ष की वनवास अवधि के लगभग 12 वर्ष छत्तीसगढ़ में बिताये थे जिसमें से लगभग 3 वर्ष उन्होंने सरगुजा संभाग में व्यतीत किए। डाक्टर राहुल तिवारी ने कहा की यह हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए एक गर्वपूर्ण क्षण है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का छत्तीसगढ़ आगमन भरतपुर ब्लॉक के हरचौका सीतामढ़ी से होकर हुआ था। इसलिए इस पवित्र बेला में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में दीप प्रज्वलित किये जायें और जगमगाहट के साथ रौशनी की जाये।डाक्टर राहुल तिवारी ने सभी लोगो से अपील की है की वे अपने अपने घरों में भी दीपावली की तरह सजावट कर 22 जनवरी को दिये जलायें।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button