मनेन्द्रगढ़

जिला एम,सी बी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर दुर्गा पूजा समिति का पुलिस विभाग बैठक संपन्न हुई

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी,सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक के निद्रेशानुसार थाना झगराखाण्ड में पुलिस पुलिस चौकी खोगापानी, कोड़ा के दुर्गा पण्डाल समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधियों एवं डी.जे.-साउंड सिस्टम के संचालकों को थाना आमंत्रित कर एसडीओपी मनेंद्रगढ़,एलेक्स,टोप्पो,तहसीलदार मनेद्रगढ़ नीरज कान्त तिवारी के उपस्थिति में शांति समीति की बैठक ली गई, बैठक में उपस्थित डी.जे.-साउंड सिस्टम के संचालकों एवं दुर्गा पूजा पण्डालों के आयोजकों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के बगैर अनुमति साउंड सिस्टम उपयोग करने पर ध्वनि विस्तारक प्रतिशेध अधिनियम, कोलाहल अधिनियम के अंर्तगत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी,तथा 15 -अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए दुर्गोत्सव त्यौहार मनाऐ जाने के सम्बन्ध मेंआवश्यक दिशा निर्देश दिऐ गऐ सभी से सभी से अनुरोध किया के नियम का पालन कर प्रशासन का सहयोग

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button