मनेन्द्रगढ़

विकासखंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली से शिक्षक परेशान

मनेंद्रगढ़. विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा खुले आम नव नियुक्त शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है सबसे पहले नव नियुक्त शिक्षकों से कार्यभार ग्रहण करवाने के नाम पर सभी शिक्षकों से पैसा लिया गया उसके बाद बैंक खाता खुलवाने के लिये दबाव डालकर एक बैंक से सांठ गांठ कर कमीशन लेकर जबरन खाता खुलवाया गया इतने से ही पेट नही भरा तो कार्मिक संपदा भरवाने के नाम पर सीधे सादे शिक्षकों से 2000 हजार रुपये पुनः लिये गये. उक्त आरोप लगाते हुये पवन दुबे जिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ एम्सीबी ने कहा कि जब इसकी सूचना उन्हें मिली तो उनके द्वारा बी ई ओ ग्रुप में इस बात का उल्लेख करते हुए मेसैज डाला तो विकास खड़ शिक्षा अधिकारी द्वारा मेरे डाले गये मेसैज को डिलीट फार एवरिवन करते हुये पूरे ग्रुप को ओन्ली एडमिन कर दिया गया. जिससे यह प्रतीत होता हैं कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने गलतियों को छुपाने के लिये अब लोगो के मेसैज को डिलीट कर वही लिखवाएंगे जो उनके चरण वंदना को प्रदर्शित करे.अगर कोई व्यक्ति अपने अधिकारों की बात करेगा तो उसके ऊपर कार्यवाही भी करेंगे और उसको कुचल देंगे. श्री दुबे ने समस्त शिक्षकों से अपील करते हुये कहा है कि आप सभी लोग उक्त ग्रुप से लेफ्ट हो जाएँ.वो ग्रुप केवल साहब के राजनीतिक आखाडा का ग्रुप हैं. साहब अपने चाटूकारों से अपनी जी हजूरी करवा के सभी को भर्मित कर रहे हैं सभी शिक्षक साथी ध्यान दे मनेंद्रगढ़ में कई अधिकारी आये और गये.और जो उड़ा हैं वो निचे गिरा है सभी को भूतपूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी की कहानी ज्ञात ही होगी.
मैं इनके हठधर्मिता पूर्ण किये गये कार्यों की निंदा करता हूं एव इनकी स्कूल शिक्षा सचिव के पास लिखित शिकायत की जायेगी.

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button