मनेन्द्रगढ़

दीदी मायके आई है, कांग्रेस की विदाई है” के नारे से गूंज उठा भरतपुर सोनहत विधानसभा।

जिला एम,सी,बी,भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भरतपुर सोनहत क्षेत्र से श्रीमती रेणुका सिंह को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है, दो दिनों से उनका लगातार क्षेत्र में जन संपर्क और कार्यकर्ताओं से भेंट का दौर जारी है , रेणुका सिंह को भरतपुर विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।इसी तारतम्य में कल भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत क्षेत्र के महाराजपुर, उजियारपुर, नागपुर, बरबसपुर, कठौतिया, इमली गोलाई, लेदरी और खोंगापानी मैं कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से मुलाकात किया
इसके साथ ही आज पेंड्री, घुट्रा, फाटपानी, बिहारपुर, ताराबहरा, कछौड़ और केल्हारी का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और पूरी ताकत लगाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
रेणुका सिंह के कार्यशैली और उनके व्यवहार से प्रभावित होकर जहां भी हो जा रही हैं भारी मात्रा में लोग भाजपा में जुड़ रहे हैं। अपनी अपनी गाड़ियों से रैली के रूप में शामिल होकर “दीदी मायके आई है, कांग्रेस की विदाई है” के नारे लगा रहे है।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button