मनेन्द्रगढ़

प्रत्यासी रेणुका सिंह के साथ दावेदार रहे जिला पंचायत सदस्य,रवि शंकर भी कर रहे जनसंपर्क।


➖➖➖➖➖➖

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी, अपनी जनसंपर्क में बताया, क्षेत्र की जनता का जो प्यार मिल रहा है वह भाजपा की जीत को दर्शाता,है,जनकपुर,भरतपुर सोनहत क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह ने चांग भखार क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर, रेंद्, बरोता, नेरुआ, गुमका, कमर्जी और नोगई में आम जनों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने हेतु किया। जहां उनके सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल से उनका स्वागत किया,रेणुका सिंह लगातार क्षेत्र में धुआंधार दौरा कर रही है जगह-जगह रेणुका सिंह का भव्य स्वागत हो रहा है और मानो कोई बेटी बहू घर में आई है ऐसा प्रतीत हो रहा है रेणुका सिंह ग्रामीण जनों की भावनाओं को समझती है। इसी वजह से वह कई बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रह चुकी है और केंद्र सरकार में भी मंत्री के रूप में है
जनसंपर्क में क्षेत्र के सैकड़ो लोग श्रीमती रेणुका सिंह के व्यवहार और कार्य शैली को देखते हुए भाजपा से जुड़ रहे है। रेणुका सिंह को क्षेत्र के लोग दीदी और फुआ और मामी मौसी कहकर सम्मान दे रहे हैं और उनके क्षेत्र में आने से क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button