रायपुर

सभी व्यापारी बन्धु ध्यान देवें पुलिस और प्रशासन विभागों के द्वारा अलग-अलग संयुक्त कार्यवाही की जा रही है छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने दी व्यापारियों को समझाइस

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी और कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने व्यापारियों को दिया सुझाव चुनाव आचार संहिता के लगते ही प्रदेश भर में नगद और माल परिवहन की सघन जाँच प्रारम्भ है ।। जीएसटी, पुलिस और प्रशासनिक विभागों द्वारा अलग अलग और संयुक्त कार्यवाही की जा रही है,सभी व्यापारियों को पहले भी इस विषय से अवगत कराया गया था और कुछ गाइड लाइन का पालन करने हेतु पत्र भी ग्रुप में डाला गया था पुनः एक बार – जिले के सभी व्यापारी चाहे वो ग्रामीण इलाकों से शहर खरीदी में आते हों या जिले से बाहर खरीदी में जाते हों,रूट सेल करते हो या सप्लाई का काम करते हों या बाजार करते हो,आपका समान किसी गाड़ी, ट्रांसपोर्ट, पर्सनल गाड़ी में आ रहा हो
आप या आपका स्टाफ वसूली में जाता हो, नगद लेकर कहीं भी जा रहे हो
किसी भी स्थिति में आपके पास समान का पक्का बिल, पैसे की पक्की रसीद होनी ही चाहिए अन्यथा आपका समान और नगद पैसा जब्त भी हो सकता है सुरक्षित व्यापार करें, असुविधा से बचें
निवेदक
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ,चेम्बर ऑफ कॉमर्स रायपुर

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button