विविध ख़बरें

ए के नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ली निर्भीक मतदान की शपथ.

.मनेन्द्रगढ़. जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ में 7व 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर आयोग ने लगतार अभियान चला रखा है। आयोग कालेज के छात्र-छात्राओं, आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर में संचालित ए के नर्सिंग कालेज में शत प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चलाना प्रारंभ कर दिया है। आयोग के आह्वान का इस अभियान का प्रभावी असर दिखाई दे रहा है। नर्सिंग कालेज से लेकर स्कूल के बच्चे अध्ययन अध्यापन के बाद जो समय बच जा रहा है,मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अभियान चला रहे हैं। रैली व नुक्कड़ नाटक सहित अन्य प्रभावी तरीके जिसके माध्यम से लोग मतदान करने के लिए प्रेरित हो सके,चलाया जा रहा है।
चैनपुर में संचालित नर्सिंग कालेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तत्वाधान में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु संस्थान के डायरेक्टर एके ओझा व प्राचार्य ,कालेज स्टाफ व स्टूडेंट को शपथ दिलाई गई. 17नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद तकरीबन एक साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु कहा साथ ही अपने आस-पड़ोस में रह रहे लोगों की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। इस अवसर पर कालेज स्टाफ,प्राध्यापक व स्टूडें ने कुछ इस तरह शपथ ली और कहा कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें.इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर ए के ओझा ने कहा कि निर्वाचन में युवाओं की बड़ी भूमिका होती है। सभी को वोट देने का अधिकार प्राप्त है, हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक और लालच देने वाले विज्ञापनों से बचना चाहिए। कोई भी एप को डाउन लोड करने के पहले उसके बारे में पूरी तरह जानकारी जुटा लेना चाहिए। अपनी व्यक्तिगत जानकारी, मोबाइल नम्बर, पासवर्ड को किसी को न बताए। अपने व्यक्तिगत फोटो, विडियों को सोशल मीडिया में न भेजे, उसमे एडिट कर ब्लैक मेंलिग किया जा सकता है। उन्होने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने और सोशल मीडिया से बचकर रहने की सलाह दी।
श्री ओझा ने कहा कि युवाओं का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है। युवाओ को अपने जिम्मेदारी और दायित्वों को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button