कोरियामनेन्द्रगढ़
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 9 नवंबर को कोरिया जिले के चरचा रेल्वे ग्राउंड होगी आमसभा

जिला एमसी बी और जिला कोरिया कार्यक्रम प्रभारी पूर्व नगर,पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी जानकारी देते हुए बताएं कि 9 नवम्बर गुरूवार को,चरचा रेलवे ग्राउंडविशाल आमसभा और मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष * मल्लिकार्जुन खड़गे *,अविभाजित कोरिया जिले के तीन विधानसभा के संयुक्त विशाल जनसमूह को *12’30 बजे* संबोधित करेंगे आमजन और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी,आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है आमसभा मे प्रदेश प्रभारी कुःशैलजा, उप मुख्यमंत्री टी,एस,सिहदेव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत,सांसद ज्योत्सना महंत प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव,छत्तीसगढ विधानसभा पर्यवेक्षक वेलला प्रसाद सभी कांग्रेसी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जिला के तीनों विधायक प्रत्याशी की उपस्थित होने की संभावना