मनेन्द्रगढ़

मतदाताओं को प्रलोभन देकर भाजपा कर रही आचार संहिता का उल्लंघन

मनेंद्रगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर संबोधित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि जिले के विभिन्न इलाक़ों से शिकायतें मिली हैं कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से ‘महतारी वंदन योजना’ का पंजीयन फॉर्म भरवाया जा रहा है. इस फॉर्म में महिला मतदाता का नाम, पता सहित सभी व्यक्तिगत जानकारियां भरवाई जा रही हैं. इस पंजीयन फॉर्म में प्रधानमंत्री की तस्वीर सहित यह कहा जा रहा है कि इस फॉर्म को भरने से परिवार की महिलाओं को 1,000 रुपए प्रति माह और सालाना 12,000 रुपए देने का प्रलोभन दिया जा रहा है.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह अभियान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण और निर्वाचन अपराध के प्रावधानों की धारा 123 की उपधारा (अ) रिश्वत में जो दिशा निर्देश है उसके तहत मतदाता को रिश्वत देने की श्रेणी में आता है
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि अभियान के ज़रिए भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से मतदान करने पर हर परिवार की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए देने का प्रलोभन दे रही है, चूंकि इसकी शिकायतें अलग अलग क्षेत्रों से आई हैं इससे स्पष्ट है कि यह अभियान पूरे जिले में चल रहा है. इस अभियान के फॉर्म को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की ओर से सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा अख़बारों में विज्ञापन देकर फॉर्म भी प्रकाशित किए गए हैं जो आचार सहिता के उलंघन का मामला है
ब्लाक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आयोग की ओर से तत्काल निर्देश दिए जाएं कि वे इस अभियान को रोकें. आप के आदेश के बाद यदि यह अभियान जारी रहता है तो इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से हम पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने को बाध्य होंगे.एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में पूरी तरीके से मुद्दा विहीन है इसलिए इस तरीके से मतदाताओं को दिग भ्रमित कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है यदि जिला निर्वाचन आयोग इस पर कार्यवाही नहीं करता है तो राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग तक कांग्रेस पार्टी जाएगी।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button