मनेन्द्रगढ़

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का भावुक पोस्ट, लिखा- चुनाव अभियान ने बचपन की यादें

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी केंद्रीय राज्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्हें टिकट मिलेने से लेकर अपने चुनावी अभियान का पूरा ब्योरा दिया है श्रीमती रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत विधानसभा में महिला मतदाताओ के ज्यादा मतदान को लेकर लिखा है कि, 1 नम्बर विधानसभा और 1 नम्बर पर रहेगी नारी शक्ति। चुनाव के दौरान मुझे मेरा बचपन और यहां की प्रभारी रहने के दौरान की यादें ताजा हो गईं,,वे आगे लिखती हैं कि, मैं दिल्ली निवास पर थी. न्यूज़ चैनल और दैनिक अखबार के माध्यम से मुझे मालूम हुआ कि, भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रदेश के पहले विधानसभा भरतपुर सोनहत से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी घोषणा के बाद ही सैकड़ो की संख्या में बधाई कॉल व मैसेज आने लगे। जब क्षेत्र में आई तो क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने दीदी, फुआ, मौसी, बेटी संबोधित करकर इतना प्यार दिया कि मेरे पास आभार प्रकट करने के लिए शब्द ही नहीं है। विरोधी दल ने बाहरी की संज्ञा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जो अपने होते हैं वो किसी के बाहरी की संज्ञा देने से बाहरी नहीं कहलाते अविभाजित कोरिया के बचरापोड़ी में जन्मी, चांगभखार के गांवों में बढ़ी, बनास नदी में नहाना, फिर घर आकर माँ की डांट सुनना और न जाने कई ऐसे किस्से हैं जो इस चुनाव में बचपन की यादों को तरोताजा कर दिए। चुनाव प्रचार के दौरान अविभाजित कोरिया की प्रभारी मंत्री रहने के दौरान किये गए कार्यो की भी यादें ताजा हुई।1 नम्बर विधानसभा और 1 नम्बर पर होगी नारी शक्ति
मतदान के बाद जब कार्यकर्ताओ के साथ समीक्षा बैठक ले रही थी तो संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे भरतपुर विधानसभा में कुल 83. 76 फीसदी मतदान हुआ। कुल 1 लाख 34 हजार 752 वोट विधानसभा में पड़े। जिसमें नारी शक्ति ने 74 हजार 445 वोट डाले और पुरुषों ने 73 हजार 444 वोट डाले। प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर सोनहत में नारी शक्ति पहले स्थान पर थी। मतलब साफ है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला आरक्षण का ही असर है कि महिलायें घर की चौखट से मतदान केंद्रों का रुख कर लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देकर पहले स्थान पर रही। आशा ही नहीं उम्मीद है कि नारी शक्ति जहां पहले स्थान पर हो वहां नारी शक्ति की जीत होना भी सुनिश्चित है।साथ देने वालों और मतदाताओं का माना आभार,सभी मतदाताओ का हृदय से शुक्रगुजार हूं। जिन्होंने न केवल मेरे लिए मतदान किया बल्कि मेरी क्षमता पर भरोसा कर मेरा साथ दिया। कई मतदाताओ से मैं सीधे तौर पर नहीं मिल सकी, पर उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। अंत में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल से आभार। आपकी दीदी, आपकी फुआ, आपकी मौसी, आपकी बेटी
आपकी उम्मीदों पर खरा उतरकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव वचनबद्ध रहेगी

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button