कांग्रेस पार्टी की छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को रमेश सिंह गुलाब कमरों करेंगे अपना नामांकन दाखिल
नामांकन के बाद आमसभा होगा आयोजन

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,के कांग्रेस,प्रत्याशी रमेश सिंह एवं भरतपुर सोनहत प्रत्याशी गुलाब कमरों 27 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे । इस दौरान कांग्रेस की छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत भी मौजूद रहेंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के एमसीबी जिला अध्यक्ष ने बताया कि एमसीबी जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे कांग्रेस की छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ के खेड़िया टाकीज के पास से रैली की शक्ल में निकलेगा और मनेन्द्रगढ़ शहर होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेगा । जहां कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी रमेश सिंह एवं गुलाब कमरों अपना नामांकन दाखिल करेंगे । इसके बाद दोपहर लगभग 3 बजे कलेक्ट्रेट के आगे स्थित कृषि उपज मंडी के पास एक आमसभा का आयोजन होगा जिसमें कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता उपस्थित आम जनता को संबोधित करेंगे