मनेन्द्रगढ़

वरिष्ठ शिक्षिका के विदाई समारोह में पदाधिकारियों की आखें हुईं नम,

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी में स्थित सरस्वती विकास विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति रूबी बैनर्जी का सेवाकाल पूरा होने पर विद्यालय परिसर में विदाई दी गई है। इस अवसर पर विद्यालय समिति के पदाधिकारियों और शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। श्रीमती बेनर्जी अपने शांत स्वभाव और एक कर्मठ व्यक्तित्व के रूप मे जानी जाती रही हैं। 38 साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी किसी कार्य के लिए न शब्द का उपयोग नहीं किया है।
श्रीमती बेनर्जी का योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है.
प्रतिष्ठित सरस्वती विकास विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती रूबी चटर्जी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय समिति के अध्यक्ष पूनम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि, सरस्वती विकास विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा, उनकी कुशल कार्यक्षमता और उत्कृष्ट योगदान प्रेरणास्त्रोत हैं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी.
प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष ने क्या कहा…
आपको बता दें, इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष पूनम चंद अग्रवाल और समिति के पदाधिकारी कमल केजरीवाल वेद प्रकाश पांडे उपस्थित थे। विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष कमल केजरीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, एक ऐसे शिक्षिका का रिटायरमेंट हुआ जिन्होंने अपनी सेवा के 38 साल एक ही स्कूल में गुजार दिए जब उनकी विदाई हुई तो आंख नम हो गई। लोगों ने उन्हें भावुक होकर विदाई दी, आपको शायद यह सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन इस स्कूल में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती रूबी बनर्जी ने शिक्षा जगत में एक ऐसी ही मिसाल कायम की जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक रहेगी।
संस्था के प्राचार्य ने क्या कहा.संस्था के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि, विद्यालय परिसर में उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। अपने सेवा काल में उन्होंने जिस तरह से शैक्षणिक दायित्वों को पूरा किया है। उसकी प्रशंसा करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। मैं उन्हें अपनी ओर से उनके दायित्व के लिए और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button