छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई मनेंद्रगढ़ का हुआ गठनकृष्णा वस्त्रकार महासचिव और प्रशांत तिवारी बनाये गये उपाध्यक्षआगामी योजनाओं और सामाजिक गतिविधियों पर हुई विस्तृत चर्चा

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मनेन्द्रगढ़ इकाई की एक आवश्यक बैठक बुधवार 2 जुलाई को स्थानीय रेस्ट हाउस मनेन्द्रगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष शुध्दूलाल वर्मा ने की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के जिला महासचिव द्रोणाचार्य दुबे, संघ के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी उपस्थित रहे बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शुध्दूलाल वर्मा ने ब्लॉक इकाई मनेंद्रगढ़ का विस्तार किया जिसमें संघ के वरिष्ठ सदस्य कृष्णा वस्त्रकार को महासचिव एवं प्रशांत तिवारी को उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शुध्दूलाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने सहित पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं उनके कल्याण के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ संचालित कर मजबूती के साथ काम करेंगे। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। संगठनात्मक कार्यों को गति देने एवं एकजुटता बनाए रखने की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित हुई। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय पत्रकार रफीक मेमन, विनय पाण्डेय, विनीत जायसवाल ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष अपने विचार रखे। इस मौके पर नवोदित पत्रकार ध्रुव द्विवेदी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण कर संगठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की,बैठक के दौरान मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के सभी सक्रिय पत्रकारों को संघ की ओर से प्रेस पहचान पत्र (प्रेस कार्ड) वितरित किए गए। यह वितरण वरिष्ठ पत्रकार और संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया,उन्होंने बैठक में संघ की आगामी योजनाओं एवं सामाजिक गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों साथियों ने समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने और पत्रकारिता के माध्यम से सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया। बैठक में संघ के प्रस्तावित भवन निर्माण के लिये भी विस्तृत चर्चा हुई जिसमें कलेक्टर एमसीबी से मिलने का निर्णय लिया गया बैठक में प्रमुख रूप से श्रमजीवी पत्रकार संघ एमसीबी के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रफीक मेमन, उपाध्यक्ष रामचरित द्विवेदी, विनीत जायसवाल, विनय पाण्डेय, मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शुध्दूलाल वर्मा, महासचिव कृष्णा वस्त्रकार, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी, रविकांत सिंह राजपूत, राजेश सिन्हा, कासिम अंसारी, रविन्द्र सोनी सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया