विविध ख़बरें

शहडोल एक्सप्रेस का और दुर्ग अंबिकापुर उदलकछार,नागपुर रोड स्टेशन में होगा 2 मिनट का रहेगा स्टॉपेज चेंबर के द्वारा व्यापारियों की पुरानी,मांग पूरी हुई

मनेंद्रगढ जिला एम,सी,बी,रेलवे बिलासपुर मंडल के अनुसार गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का दिनांक 08 अक्टूबर से उदलकछार व नागपुर रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, उदलकछार स्टेशन सुबह 4.03 बजे पहुंचेगी व 4.05 बजे रवाना होगी और नागपुर रोड स्टेशन सुबह 4.16 बजे पहुंचेगी व 4.18 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, नागपुर रोड स्टेशन रात 12.11 बजे पहुंचेगी व रात 12.13 बजे रवाना होगी और उदलकछार स्टेशन रात 12.24 बजे पहुंचेगी व 12.26 बजे रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18755/18756 शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस की 8 अक्टूबर से उदलकछार व नागपुर रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, उदलकछार स्टेशन शाम 4.51 बजे पहुंचेगी व 4.53 बजे रवाना होगी और नागपुर रोड स्टेशन शाम 5.04 बजे पहुंचेगी व शाम 5.06 बजे रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस नागपुर रोड स्टेशन 10.31 बजे पहुंचेगी व 10.33 बजे रवाना होगी और उदलकछार स्टेशन 10.44 बजे पहुंचेगी व 10.46 बजे रवाना होगी काफी चेंबर पुरानी मांग थी समय समय बिलासपुर रेलवे मंडल पत्राचार के माध्यम की जाती रही छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडस्ट्रीज जिला एम,सी बी, प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन प्रदेश मंत्री मधु पोद्दार जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल जिला महासचिव मनीष अग्रवाल सुदामा छत्तानी मनोज अग्रवाल रघुनाथ पोद्दार शोएब अख्तर सभी सदस्यों की तरफ से बिलासपुर रेलवे मंडल और,रेलवे विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करता है जिससे व्यापारियों का समय की बचत होगी

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button