मनेन्द्रगढ़

चिरमिरी-नागपुर हाल्ट 17 किमी नई रेल लाईन विस्तारीकरण में भूमि अधिग्रहण प्रकिया प्रारंभ कराने व राज्यांश की राशि जारी किए जाने के लिये मुख्यमंत्री को एक पत्र मनेन्द्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जयसवाल ने सौजन्य मुलाकात कर सौप है

मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश के मुखिया विष्णु देव जी से मिलकर रेलवे की मांग को लेकर पत्र दिया शहरों के विकास और स्थायित्व के लिए रेलवे के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चिरमिरी-नागपुर हाल्ट नई रेल लाईन की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा 3,10,,2018 लागत 241 करोड़ की हो चुकी है जिसका भूमिपूजन तात्कालीन कोयला मंत्री पियूष गोयल व तात्कालीन मुख्यमंत्री माननीय डॉ रमन सिंह के द्वारा 24,,9,,2018 को किया गया था। लेकिन विगत 5 वर्षों से भूमि अधिग्रहण प्रकिया हेतु कांग्रेस सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार करते हुए और,रूचि न लेने के कारण इस महत्वपूर्ण परियोजना में काफी विलंब हो चुका है जबकि रेलवे के अधिकारियों के द्वारा केंदीय रेल मंत्री को भूमिपूजन के वक्त आश्वस्त किया था, कि 2 सालों में निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। इस महत्वपूर्ण रेल लाईन के निर्माण में हो रहे विलंब से चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ व ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों में निराशा व आकोश दिखाई दिया और नाराजगी बढ़ता ही जा रही है इसी बात को लेकर विधायक के द्वारा यह महत्वपूर्ण मांग की गई कोरिया जिले के दोनों प्रमुख शहरों के विकास और स्थायित्व के मद्देनजर यह रेल लाईन जीवन दायनी बनेगी। जिससे क्षेत्र के विकास और उन्नति के नये रास्ते तैयार होंगे। उपरोक्त परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करवाने व राज्य और केंद्र सरकार के बीच हुए एमओयू के तहत 50-50 प्रतिशत व्यय राशि प्रदान किए जाने की महती कृपा करें।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button