मनेन्द्रगढ़

एक्शन में विधायक : एक सप्ताह में नगर निगम के फिल्टर प्लांट से नागपुर में होगी जलापूर्ति

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी नागपुर ग्राम पंचायत में पानी की किल्लत की समस्या को देखते हुए कहवतरिय विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के कड़े रुख के बाद कुम्भकर्णी नींद में सोया पीएचई विभाग जागा है। जनसम्पर्क के दौरान भरतपुर सोनहत विधायक को क्षेत्र में पानी की समस्या से ग्रामीणों द्वारा अवगत कराएं जाने के बाद विधायक ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के साथ बैठक कर क्षेत्र को पानी की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए थे। विधायक रेणुका सिंह नेअधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था की गर्मी प्रारंभ हो चुकी है ऐसे में पानी की किल्लत होने लगी है जिसके तत्काल निराकरण के लिए जो काम बीते दिनों नही हो पाया उसे तत्काल पूर्ण करते हुए 1 हफ्ते में पानी की सप्लाई को प्रारंभ किया जाए। जिसके बाद रविवार को पीएचई विभाग का अमला रविवार को नागपुर पहुंचा और यहां निरीक्षण कर पानी की समस्या का जल्द निराकरण करने की योजना बनाई है। इसके तहत अब नगर निगम चिरमिरी के फिल्टर प्लांट से नागपुर ग्राम पंचायत को गर्मी में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। पीएचई विभाग के एसडीओ एस एस पैकरा व अभियंता आकाश पोद्दार ने पीएचई अमले के साथ जनपद उपाध्यक्ष , भाजपा नेता मनोज शुक्ला के साथ नागपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा का पानी पहुंचाने की कार्ययोजना बनाई है।
ग्राम वासियों ने जताया विधायक का आभार
नागपुर ग्राम पंचायत में वर्षों से चली आ रही जल समस्या के निदान में कदम बढ़ाने के लिए नगापुर ग्राम पंचायत वासियों ने क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह का आभार जताया है। आभार जताने वालो में धनेश यादव, श्यामबिहारी जायसवाल, अमित राय, सरोज जायसवाल, रवि जायसवाल, राहुल जायसवाल, दीपक यादव, राकेश यादव व ग्रामीणजन शामिल है क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान नागपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से अवगत कराया था। इस पर मैंने अमृतधारा में आयोजित अधिकारियों की विकासखण्ड स्तरीय बैठक के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों को जल समस्या से निजात दिलाने के सख्त निर्देश दिए थे। अब जल्द ही नागपुर में पानी की समस्या दूर होगी

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button