भरतपुर

प्रत्याशी गुलाब कमरों के पक्ष में सभा करने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भीड़ देख हुए गदगद कहा

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी विधानसभा भरतपुर-सोनहत के केल्हारी स्कूल ग्राउंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है जिसमें भाजपा बुरी तरह से हार रही है इस बार बार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी बुरी तरीके से हार रहा है पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के जैसे इस बार भी कांग्रेस के पक्ष लहर है।लेकिन दुसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठगने की काम करती है वो जितने भी वादा किए सभी से मुकर गए आदिवासियों को जर्सी गाय देने की बात की थी वो भी नही दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी के प्रदेश चेहरे पर लोग विष्वाश करना छोड़ दिया तो मोदी अपने नाम का गारंटी दे रहे है मोदी जी 15 लाख देने का बात कही थी लेकिन आज तक किसी के खाते में कुछ भी नही आया मोदी ने कालाधन वापस करूँगा कहा था, लेकिन काला धन समाप्त नही हुआ है रोजगार, करोना समाप्त करने के बहाना ताली बजबाया, थाली बजबाया, उसकी कोई गारंटी नही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर लोगों को भरोसा है उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा, 3200 रुपये क्विंटल धान खरीदेगी । साथ ही महिला समूह के बहनों द्वारा लिया गया कर्जा माफ होगी, 200 यूनिट तक का बिजली माफ होगी, 500 रूपये गैस सिलिंडर मिलेगा, तेंदूपत्ता में 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार दिया जायेगा, केंद्र सरकार मदद करे या ना करें छ्ग में साढ़े सत्रह लाख आवास बनाएंगे, मुफ्त इलाजे होगा, डॉ खूबचन्द बघेल योजना के तहत 10 लाख व 25 लाख तक विशेष योजना के तहत दुर्घटना में सरकार इलाज कराएगी, स्वामी आत्मनांद अंग्रेजी स्कूल खोला है उसी के तर्ज पर सभी हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा, कॉलेज आने जाने वाले छात्रों को 50 किलोमीटर से अधिक दूरी जाने वाले छात्रों को किराया देने का जरूरत नही है । सभी प्रकार की कॉलेज उसमें एडमिशन व टयूशन फीस नही लगेगा सरकार बनते ही जाती जनगणना भी कराई जाएगी,,नए उद्यमी साथी को को रोजगार के लिए सभी को 50 हजार लोन का सब्सिडी दिया जाएगा । महिलाओं के लिए दीपावली के अवसर पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत बिना भेदभाव का हर महिला को प्रत्येक साल हजार 12 दिया जाएगा । उन्होंने कहा हमारी द्वारा योजना में फर्म नही भरवाया लेकिन भाजपा वाले फार्म भरवा रहे है । 15 लाख साबित अन्य की कोई गारंटी नही है उन्होंने कहा कि भाजपा ठगने वाली सरकार है कांग्रेस पर भरोसा लायक सरकार है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मीडिया से राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही है इस बार 75 पार का नारा भी दिया

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button