मनेन्द्रगढ़

जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार सिटी थाना कोतवाली मनेन्दगढ़ की कारवाही

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,सिटी कोतवाली अंतर्गत रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। जुआरियों के पास से लगभग 15690 रूपये और 52
पत्ती ताश की गड्डी जप्त की गई है,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया,एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए टोप्पो के द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थ पर प्रभावी
कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी के परिपालन में 11 जनवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली की आमाखेरवा बिजली आफिस के पास कुछ लोग 52 पत्ती के ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर
हार-जीत का जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना के बाद तत्काल सिटी कोतवाली प्रभारीअमित कौशिक मनेन्द्रगढ पुलिस टीम द्वारा,आमाखेरवा बिजली आफिस के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे जुआरी आलोक केंवट पिता स्व. नर्बद प्रसाद केंवट उम्र 41 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास मनेन्द्रगढ़, कमलेश देवांगन पिता स्व. सुदन देवांगन उम्र 39 वर्ष निवासी मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ़, दीपक कुमार गुप्ता पिता गणेश गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी रापाखेरवा थाना मनेन्द्रगढ़, गुडडू जायसवाल पिता आर. पी. जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास मनेन्द्रगढ़, रवि कुमार पिता गोविन्द प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ़, शंकर सेन पिता अगनू राम सेन उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 सर्कस ग्राउण्ड के पास मनेन्द्रगढ, रोहित पनघरे पिता सुरेन्द्र प्रसाद पनघरे उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 पेण्ड्रा दफाई मनेन्द्रगढ़, एम.डी. लौकिर पिता मो. इखबाल उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 नर्सिग होम के पीछे मनेन्द्रगढ़ और दीपक केंवट पिता सीताराम केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 आमाखेरवा मनेन्द्रगढ सभी निवासी मनेन्द्रगढ़ के पास से नगदी रकम 15690 रूपये, 52
पत्ती ताश की गड्डी एवं पुराना अखबार पेपर मिला। आरोपियों के विरूद्व धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया गया,,सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कौशिक, प्रधान आरक्षक शम्भू यादव, सुरसेन तिर्की, आरक्षक रवि सिंह, विजय यादव, कृष्णा दास, सुरेन्द्र सिंह,,एवं सैनिक विनित सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button