मनेन्द्रगढ़

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ की छात्राएं दार्जिलिंग से प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटे जिला एम,सी,बी

मनेन्द्रगढ के स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, जिला आयुक्त स्काउट के आदेश अनुसार सहायक राज्य आयुक्त शैलेंद्र मिश्रा एवं जिला सचिव अशोक साहू के निर्देशन में जिला एमसीबी से दो गाइड्स तीन स्काउट एवं एक प्रभारी को दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल और पचमढ़ी व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर हुये जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ से अनीशा सिंह और प्रीति सिंह तथा शासकीय हाई स्कूल रतनपुर से उसका भूपेंद्र कुमार राजेश कुमार राजकुमार एवं उनके प्रभारी देव सिंह अपनी पांच सदस्य टीम के साथ पांच दिवसीय कैम्प से आज वापस लौटे । यहां स्काउट गाइड आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं एडवेंचर की जानकारी प्राप्त की, दूसरी ओर इसी संस्था की तीन गाइड्स आरती सरस्वती और अगस्टिन यह तीनों किसी भी सामान्य आपदा से निपटने के लिए अपनी आपको तैयार कर रही पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं साहसिक गतिविधियों का कौशल सीखी दार्जिलिंग तथा पचमढ़ी से आने के पश्चात सभी गाइड का स्वागत किया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह , टी विजय गोपाल राव श्रीमती एग्नेशआनंद दास , सुशीला एक्का छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button