मनेन्द्रगढ़

जिला में मेडिकल कॉलेज के लिए संभाग स्तरीय टीम द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण

मनेंद्रगढ़। जिला एम,सी,बी संचालक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के स्थल का चयन करने के लिए जिला सरगुजा अंबिकापुर से चार सदस्यीय टीम डॉ. रमणेश मूर्ति, अधिष्ठाता राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर जिला सरगुजा, डॉ. लखन लाल सिंह प्राध्यापक मेडिसीन विभाग, डॉ. परमानंद अग्रवाल सह प्राध्यापक एनाटॉमी, जगदीश प्रसाद सिंह प्रशासनीक अधिकारी का आगमन मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में हुआ। संयुक्त टीम के द्वारा मनेंद्रगढ़ के तीन स्थनों का सर्वे किया गया। क्रमशः औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी, आमाखेरवा एवं रीपा क्षेत्र का अवलोकन किया गया, किंतु स्थल का चयन अभी निर्धारित नहीं हो पाया है। अंबिकापुर से आने वाले टीम के द्वारा इसका रिपोर्ट बाद में दिया जाएगा।
स्थल निरीक्षण के दौरान जिला से संभाग स्तरीय टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान, आरआई संदीप सिंह एवं संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी उपस्थित थे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button