मनेन्द्रगढ़

नागपुर- चिरमिरी रेलवे लाइन की राज्य अंश राशि स्वीकृति पर संबोधन ने दी बधाई

मनेन्द्रगढ़, केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा 2018 में स्वीकृत नागपुर- चिरमिरी नई रेलवे लाइन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की अंश राशि 120.5 करोड़ को छत्तीसगढ़ बजट में स्वीकृति दिए जाने हेतु संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष अनिल जैन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मनेन्द्रगढ़ के विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी को बधाई दी है
संबोधन,विचार मंच के विभागाध्यक्ष बीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की संबोधन संस्था वर्ष 2011 से ब्रिटिश काल में स्वीकृत चिरमिरी – बरवाडी रेल लाइन का यह हिस्सा चिरमिरी से सीधे नहीं जुड़ रहा था जिस कारण से मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी की सबसे पुरानी रेल लाइन एवं अंचल का विकास प्रभावित हो रहा था. इस रेल लाइन के जुड़ने सेकोयला की समाप्ति पर उजडते चिरमिरी एवं मनेन्द्रगढ़ की रेल सुविधाओं का विकास होगा एवं विकास के नए द्वार खुलेंगे. इस रेल लाइन के बनने से वर्तमान में अंबिकापुर से चलने वाली सभी ट्रेन चिरमिरी को मिल जाएगी एवं चिरमिरी से चलने वाली समस्त ट्रेन अंबिकापुर के यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी. भविष्य में यह रेल रेल लाइन अंबिकापुर – बरवाडीह की नई रेल लाइन से जुड़कर मुंबई- कोलकाता की सबसे कम दूरी की रेल लाइन बनेगी जिसका फायदा भविष्य में इस अंचल के व्यापार एवं विकास को मिलेगा इस रेल लाइन को बजट में स्वीकृति मिलने पर नगर की स्वैच्छिक संस्थाओं सहित संस्था के सभी सदस्यों निरंजन मित्तल, संजय सेंगर, अरविंद श्रीवास्तव, श्याम बिहारी रैकवार, राजकुमार पांडे, नरोत्तम शर्मा, एवं साहित्यकार गौरव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, सरदार हरमहेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार को बधाइयां दी है

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button