मनेन्द्रगढ़

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में हुई आयोजित

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी 13 मार्च जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रबंधन समिति एवं ग्रीन लीफ स्वच्छता रेटिंग समिति की बैठक कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। समिति की बैठक में योजना अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की पर्यटन विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वय से स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग का शुभारंभ किया गया है। इस रेटिंग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में अतिथियों के ठहरने के लिए रिसॉर्टस, होटल, होमस्टे एवं धर्मशाला जैसी कई अतिथि सत्कार सुविधाएँ हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रो में अर्थात ग्राम पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में अतिथियों के लिए आवासीय सुविधाएं प्रदत्त इकाईयों में स्वच्छता बनाए रखें और स्थानीय निकायों / ग्राम पंचायतों को ODF Plus स्थिति प्राप्त करने एवं बनाए रखने में सहायता प्रदान करे। स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग अभियान के अंतर्गत रिसॉर्टस, होटल, होमस्टे एवं धर्मशाला के संचालक पर्याप्त बुनियादी ढांचे का विकास करते हुए स्वच्छता की अच्छी प्रथाओं को अपनाएं, और जिम्मेवार पर्यटन के एक हिस्से के रूप में स्वच्छता और साफ-सफाई पर जागरूकता पैदा करने में सहायता प्रदान करें ।
बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, डीएफओ एल.एन. पटेल, एसडीएम लिंगराज सिदार, विजयेन्द्र सारथी, डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार ठाकुर, एवं सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी सहित जिला समन्वयक राजेश जैन उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button