उचित मूल्य चरवाही की भवन भगवान भरोसे, छत जर्जर।आधे से ज्यादा राशन पानी से हो जाते है खराब दीवारों पर बड़ी बड़ी दरारें, छत की सीलिंग से दिखाई देता सरिया । उचित मूल्य की दुकान निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, झेल रहे हितग्राही

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी,के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चरवाही की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के छत से बारिश में टपकता है पानी। भवन के चारो तरफ पड़ चुकी है दरारे। कई जगह छत के निचले हिस्से का भाग पपड़ी के रुप में नीचे गिर चुके है जहा से छत की सरिया भी दिखाई पड़ती है। लगभग 264 हितग्राहियों का राशन भी जर्जर पड़े भवन में रखा गया है जिससे बारिश के समय राशन में पानी पड़ने से आधे राशन खराब हो जाते है खराब।लाभान्वित हितग्राही पानी से भीगा हुआ चावल नमक शक्कर ले जाने को है मजबूर। यह भवन 2007 में बनी थी महज 17 साल में ही छत टपकना, दीवारों पर दरारें आना, छत का सरिया दिखना चीख – चीखकर भ्रष्ट्राचार की गवाही दे रही है। शासन भी इस ओर सुध नहीं ले रही है। क्या कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही या हितग्राहियों को खिलाना चाह रही पानी से भीगे चावल। शासकीय कार्यों को ठेकेदारों को ठेका देकर शासन बेशुध रहती है और ठेकेदारों द्वारा जमकर खानापूर्ति कर जैसे तैसे कार्य कर पल्ला झाड़ लेते है और शासन प्रशासन भी पलट कर नही देखते इस ओर। विक्रेता द्वारा उच्च अधिकारियों एवं जनपद कार्यालय में इसकी जानकारी कई बार दी गई है 2 वर्षों से ऐसे ही पड़ी है भवन परंतु अभी तक कोई देखने भी नही आया भवन न कोई मरम्मत का कार्य हुआ है। जिसके अनुसार यह कहना गलत नहीं की शासन प्रशासन गीला राशन बाटना चाहती है हितग्रहियों को शासन प्रशासन।