छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

बाबा बैजनाथ जाने वाले कांवरियों का विश्व हिंदू परिषद द्वारा तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करते स्वागत कर शुभकामनाओं के साथ दी विदाई ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। श्री शिवाय नमस्तुभयम बोल बम बोल बम बोल बम विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में रविवार को प्रातः 8:00 बाबा बैजनाथ जाने वाले बोल बम कांवरिया को तिलक लगाकर और फूलों की वर्षा कर गुलाबों की पंखुड़ियों से उनका स्वागत संस्कार किया गया । सभी जाने वाले शिव भक्तों को जैन भवन चौक में मातृशक्ति के द्वारा सभी शिव भक्तों का आरती उतारा कर बोल बम का जयघोष कर पूरा पूरा जैन भवन चौक भक्ति में डूब गया । विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष शंकर साहू द्वारा जय जय कार कर सभी को यात्रा की शुभकामनाएं दी जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव द्वारा उद्बोधन में कहा गया आप सभी का यात्रा सफल हो और भोले बाबा की नगरी जाकर दल्ली राजहरा के विकास और उज्जवल भविष्य की कामना जल चढ़ाकर अवश्य करें। मातृशक्ति जिला संयोजिका सत्या साहू नंदा पसीने रूमा राय जानकी यादव अनुराधा सिंह सभी जाने वाले यात्रियों का उत्साहवर्धन कर यात्रा मंगलमय हो की कामना किया गया।
शिव संस्कार धाम सेवा समिति दल्ली राजहरा के हेम शंकर साहू द्वारा और उनके टीम के द्वारा एक अच्छी पहल दल्ली राजहरा से की गई जिसमें सभी श्रद्धालु एक साथ इकट्ठा होकर भोले बाबा की धाम जाते हैं जिसकी शुरुआत हेमशंकर साहू और उनकी टीम द्वारा की गई जिसके लिए बहुत बधाई विश्व हिंदू परिषद ऐसी पहल का स्वागत करता है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव संस्कार धाम से बोल बम सेवा समिति बाबा वैधनाथ धाम के लिए 66 लोगों का जत्था जैन भवन चौक से रवाना हुआ इस स्वागत समारोह में दल्ली राजहरा के नागरिक और शिव भक्त शामिल हुए जिसमें छत्तीसगढ़ सामने समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी नागेंद्र चौधरी मुकुल वर्मा गजाधर साहू महेंद्र भाई पटेल विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकर साहू नगर मंत्री गोलू जायसवाल नगर उपाध्यक्ष हरीश बाग दिनेश साहू श्याम गुप्ता मातृशक्ति जिला संयोजिका सत्या साहू मातृ शक्ति नगर संयोजिका जानकी देवी नगर सह संयोजिका नंदा पसीने पुष्पा शांडिल्य सरस्वती वर्मा रोमा रॉय अनुराधा सिंह संगीता रजक उषा साहू देवनतिन पारकर और अधिक संख्या में मातृशक्ति और भक्तजन उपस्थित थे।

News Desk

इंडियन जागरण - ऑनलाइन अख़बार

Related Articles

Back to top button