मनेन्द्रगढ़
परिपोषक पालकत्व विषय पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने ली बैठक

मनेद्रगढ़/14 दिसम्बर 2023/ गुरुवार को कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आर.के.खाती द्वारा परिपोषक पालकत्व विषय पर परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई। उन्होंने परिपोषक पालकत्व के विधानसभा निर्वाचन के कारण लंबित प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण करने के निर्देश दिये इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण आयोजित कर दिशा निर्देशों से अवगत कराया एवं कहा कि यह प्रशिक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। इस पर बहुत सूक्ष्म अध्ययन करें, ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्तर पर प्रशिक्षण के उद्देश्यों की सुगमता से प्राप्ति हो सके।