समाज सेवक लक्ष्मण राजपूत को भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए उनके साथियों ने दी बधाई और शुभकामनाएं

इंडियन जागरण नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ के जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुन्देला के निवासी पत्रकार व समाजसेवी लक्ष्मण राजपूत को भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विधानसभा नवागढ़ के वासियों में हर्ष हो रहा है इसकी जानकारी मिलते ही लक्ष्मण राजपूत के चाहने वालों के द्वारा उनके आवास पर पहुंच कर बधाई देने का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा इस अवसर पर शुभचिंतकों का कहना है कि लक्ष्मण राजपूत बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व वाले इंसान रहे हैं उन्है जिस भी क्षेत्र में जिम्मेदारी मिली है उसे बखुबी मनोयोग से निभाने का कार्य किया है वह अपने द्वारा किए गए नेक कार्यो से लोगों के बीच अपना स्थान बना रखा है छत्तीसगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर पत्रकार अधिकारी सहित मित्रगणों में अपने प्रतिभा का छाप छोड़ रखा है भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने लक्ष्मण राजपूत की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि लक्ष्मण जी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे