कांग्रेसियों ने किया राष्ट्रपिता बापू व लाल बहादुर शास्त्री को याद अध्यक्ष राजेश शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में

मनेन्द्रगढ़ जिला,एम,सी,बी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों के द्वारा दोनों महापुरुषों को याद कर उनकी छायाचित्रों पर धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी गई । 2 अक्टूबर 2023 सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री दोनों की जयंती कांग्रेस जनों के द्वारा शहर के गांधी चौक में एक साथ मनाई गई । उक्त कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर मनेंद्रगढ़ के द्वारा रखा गया था । स्थानीय गांधी चौक में गांधी प्रतिमा के समक्ष सभी कांग्रेस जन काफी संख्या में उपस्थित हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजेश शर्मा, शहर प्रवक्ता शुध्दू लाल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल मखीजा, विधायक प्रतिनिधि बलबीर सिंह अरोड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी हारून मेमन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष शोभना वर्मा, रूमा चक्रवर्ती, युवा कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष वेंकटेश सिंह, एल्डरमैन गिरधर जायसवाल, साबिर अली, अतिकुर रहमान, नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडेय, उपाध्यक्ष सत्तार अली, गोपाल यादव, राजकुमार यादव, स्वप्निल सिन्हा, संकेत शर्मा, मुजाहिद खान, बबुआ सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, एनएसयूआई के कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित रहे