मनेन्द्रगढ़

सरगुजा व कोरबा दोनो लोकसभा हम प्रचंड मतों से जीत रहे- श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री

मनेंद्रगढ़ जिला,एमसीबी केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बयान दिया है कि सरगुजा लोकसभा का दायित्व मुझे है और कोरबा लोकसभा मेरा गृह लोकसभा है, इसलिये जवाबदारी मेरी नैतिक रूप से बनती है, दोनो लोकसभा हम प्रचंड मतों से जीत रहे, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट हम जीतने जा रहे है, कांग्रेस पिछले चुनाव में जब हम 12 हजार रुपये साल का कहे थे वो 15 हजार की डाक बोली लगाये थे, जनता ने व महिलाओ ने माताओ,बहनों ने कांग्रेस के 15 हजार को ठुकरा दिया था, सब भली भांति जानते है । पिछले चुनाव में 6 हजार देने की जो घोषणा की थी उसको नही दे पाये, छत्तीसगढ़ में पूरे देश मे कहा दे पायेंगे । एक साधारण सी बात है । प्रदेश में महिलाओं की संख्या 60 करोड़ है अगर एक लाख देते है तो 60 लाख करोड़ देना पड़ेगा बजट कुल 48 लाख करोड़ है । विकास के काम अगर ठप्प भी कर दे तो इस पर भी नही दे पायेंगे, ये पुर झूठ बोल रहे , ये कांग्रेस के लोग हर हालत में ये केबल हार में अपना जनाधार बचाने के लोए काम कर है

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button