छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मणिपुर में कुकी महिलाओ के साथ हुई अत्याचार की घटना को लेकर बालोद जिले से समस्त समाज की महिलाओं एवं बेटियों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा- बालोद। बालोद के बस स्टेशन में मणिपुर में कुकी समुदाय के साथ हो रहे घटित घटना जो सोशल मीडिया द्वारा जिस तरह से वीडियो सामने आई है कि पुरुषों द्वारा कुकी जनजाति की महिलाओं को 800 से ज्यादा पुरुषों द्वारा सड़कों पर रेप कर निर्वस्त्र परेड कराया गया।

यह 4 मई की घटना है जो सोशल मीडिया द्वारा 19 जुलाई को पता चला यह पूरे भारत की महिलाओं और बेटी आज उस वीडियो को देख कर शर्मिन्दा महसूस कर रहे है और भारत की बेटी होने में शर्म महसूस कर रहे हैं इस लिए उनके इंसाफ के लिए बालोद जिले की सैकड़ों महिलायें व बेटी ने मणिपुर के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए बेटियों ने विरोध जताया और उनके साथ हुए शोषण करने वाले वालो को सड़क पर निःवस्त्र कर फांसी की सजा की मांग की है और संविधान की धारा 356 राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से महिलाओं और बेटियों ने अनुरोध जताया इसको लेकर बालोद जिले के जिलाधीश को महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, मणिपुर के मुख्यमंत्री व राज्यपाल, के नाम से ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान सहिस्ता शेख,(बालोद), आशा नोहरे,प्रतिभा विश्कर्मा, मनीषा राणा, निधि हर्षपाल(राजनंदगांव),डिंपल उइके,अंजली शोरी,(डोंडी) मंजू प्राभकर,कमलेश्वरी तोपा, रूबी भुआर्य, समस्त समुदाए की महिलाएं एवं बेटियां उपस्थित थी।

News Desk

इंडियन जागरण - ऑनलाइन अख़बार

Related Articles

Back to top button