जरूरतमंद को मिल रही है मदद देवराहा बाबा सेवा समिति अंतिम संस्कार उपलब्ध करती निशुल्क लड़कियां

कोरिया जिला बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मानव सेवा की एक मिसाल देखने को मिली है। यहां की देवराहा बाबा सेवा समिति मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क लड़कियां उपलब्ध कराती है समिति कई सालों से निस्वार्थ भाव से काम कर रही है। इनके इस मदद के चलते कई जरूरतमंद परिवारों को दुःख के समय में सहारा मिल रहा है,जिला मुख्यालय में देवराहा बाबा सेवा समिति बैकुंठपुर समय-समय पर विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस समिति के सहयोग से शहर में कई तरह के सफल धार्मिक आयोजन हो चुके हैं। बीते लंबे समय से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए परिजन को नि:शुल्क लकड़ियां उपलब्ध कराने का पुण्य काम कर रहे हैं। जिसके कारण परिवार को अंतिम संस्कार संपन्न कराने के लिए कोई परेशानी नहीं होती।
पूर्व नगर पालिका,अध्यक्ष रहते की थी शुरूआत
देवराहा बाबा सेवा समिति बैकुंठपुर के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे पहले पूर्व नगर पालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष रहे थे उसी समय उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के मृत परिजन के अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ियां प्रदान करने की शुरूआत की थी। लेकिन कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उन्होंने अपने इस पुण्य के को जारी रखा है। चर्चा के दौरान शिवहरे कहते हैं कि, इस तरह का काम को समिति के सभी सक्रिय सदस्यों की मदद से लगातार जारी रखेंगे। हमारी पूरी टीम धार्मिंक कर्म काण्ड में लगी रहती है इस धार्मिक काम की सराहना जितनी की जाए कम है उसका पूरा श्रेय पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश,शिवहरे और उनकी टीम को जाता है