मरकाम कांग्रेस और भाजपा को भारी पड़ सकते है मजबूत प्रत्याशी

मनेन्द्रगढ़,,एमसीबी
विधानसभा भरतपुर सोनहत से लगातार गोगपा के आगे घुटने टेक रही कांग्रेस यदि इस बार श्याम सिंह मरकाम को अपना प्रत्याशी घोषित है तो क्षेत्रीय लोगो की माने तो श्याम सिंह मरकाम ने राजनीति की शुरुआत ही स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम, तुलेस्वर सिंह मरकाम के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर क्षेत्र में काम किया श्याम सिंह हमेशा से ही हीरा सिंह के बहुत करीबी उन्हीं के साथ अपने राजनीति की शुरुआत की है इन्होंने कई पदों में रहकर कई लोगों को शिक्षक, समिति सेवक, कोटेदार, आगनवाड़ी, आशा विभिन्न क्षेत्रों रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमारे अधिवासी भाई जो दिक्कत हुआ उसका समाधान कराया है। इन्होंने दो बार भरतपुर सोनहत गोगपा प्रत्यासी में रह चुके, अपना पूरा जीवन निस्वार्थ से जनता के बीच में पूरा समय बिताया भरतपुर सोनहत में भी पिछली बार 26716बोट हासिल किए, जनता ने कई बार इन्हें अपना आशीर्वाद और प्यार दिया।उनके राजनीतिक गुरु स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम थे। इस तरह यदि कांग्रेस या भाजपा अपने प्रत्याशी अनुभव और सेवा के तौर पर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करती है तो श्याम सिंह मरकाम एक इकलौता नाम है, जो काफी लंबा अनुभव रखते है, और दो बार से भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रत्याशी रहे गोगपा मजबूत जीत हासिल कर सकते है कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ देगे श्याम सिंह मरकाम