मनेन्द्रगढ़

मेधावी छात्रा शिप्रा का एमसीबी प्रेस क्लब ने किया सम्मान

मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी प्रेस क्लब एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस
क्लब भवन चैनपुर में गुरूवार की शाम क्षेत्र की मेधावी छात्रा शिप्रा तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ की छात्रा शिप्रा तिवारी पिता दिव्यानंद तिवारी एवं माता श्रीमती सरिता तिवारी ने टॉप टेन सूची में 10वां रैंक हासिल कर समूचे जिले को गौरवान्वित किया है। होनहार छात्रा की प्रतिभा और निखारने व हौसलाआफजाई करने के दृष्टिकोण से छात्रा एवं उसके माता-पिता को एमसीबी प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बेटी को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया। छात्रा शिप्रा ने भी विस्तार से अपने विचार रखे और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया। इस दौरान एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष शराफत अली, मृत्युंजय चतुर्वेदी, रमन सिंह, प्रवीण निशी, रामप्रसाद गुप्ता, विनय पांडेय, धीरेंद्र विश्वकर्मा, सिकंदर खान, गुरदीप अरोरा, कृष्णा वस्त्रकार, वरूण चक्रवर्ती, राजकुमार केशरवानी, राजेश सिन्हा, राहुल द्विवेदी, सरफराज अहमद, निलेश प्रताप सिंह एवं अरूण श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button