कोरबा

महंत को जीत की बधाई देते वरिष्ट कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन साथ में कांग्रेसीगण शामिल रहे

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के एक मात्र सीट कोरबा लोकसभा में कांग्रेस का परचम लहराने वाले प्रत्याशी ज्योत्स्ना चरण दास महंत के लिए कोरबा में 10 दिन तक चारो विधानसभा में 100 से ज्यादा बैठक लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने वाले कांग्रेस के वरिष्ट नेता इब्राहिम मेमन अपनी पूरी टीम के साथ ज्योत्स्ना चरण दास महंत को बधाई देने पहुचे।बधाई देने कोरबा पहुचे इब्राहिम मेमन ने कहा की पुरे छत्तीसगढ़ में कोरबा लोकसभा की एक मात्र सीट जितने पर ज्योत्स्ना चरण दास महंत को तहेदिल से मुबारकबाद आगे मेमन ने कहा की अगर केंद्र में इंडिया की सरकार बनती है तो निश्चित ही ज्योत्स्ना महंत मंत्री पड़ पर सुशोभित होंगी जिससे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा लोकसभा को काफ़ी लाभ होगा बधाई देने वालों में जोकि कांग्रेस जांजगीर चापा के बड़े नेता माने जाते हैं इब्राहिम मेमन, टिंकू मेमन, बैजनाथ देवांगन, खूबचंद देवांगन दिलचंद देवांगन,वासुदेव देवांगन फरियाद अली जावेद मेमन अब्बास खान,योगेश शर्मा छत्तीसगढ़ मेमन समाज के सभी लोगों के तरफ से बधाई दी गई और कई वरिष्ठ कांग्रेसी आदि शामिल थे

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button