घुटरा ग्राम के आयुर्वेदिक शिविर में निशुल्क औषधि का आयोजन रखा गया 17 नवंबर दिन इतवार प्रातः 11:00 बजे

मनेद्रगढ़ जिला एमसीबी घुटरा ग्राम पंचायत में, पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों एवं आयुर्वेदिक चिकित्सको की उपस्थिति में योग एवं आयुर्वेदिक शिविर में हीमोग्लोबिन, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप की जांच एवं दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम से होने वाले लाभ,पर पर चर्चा एवं निशुल्क औषधि वितरण का कार्यक्रम, 17 नवंबर दिन इतवार प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। घुटरा ग्राम पंचायत के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ संदीप चंदेल ने बताया कि -शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय द्वारा प्रमुख प्राणायाम एवं योग के संबंध में जानकारी दी जाएगी जिसे दैनिक दिनचर्या में आत्मसात कर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं हास्य योग समिति द्वारा के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वर्ण पदक से सम्मानित विवेक कुमार तिवारी द्वारा कठिन योगासनों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। पतंजलि योग समिति से जुड़े सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ संदीप चंदेल ने बताया कि -आम लोगों में अब आयुर्वेदिक उपचार के प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है , प्राचीन काल में धनवंतरी चरक सुश्रुत नागार्जुन वाघभट्ट जीवन जैसे अनेक आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं वैज्ञानिकों ने वनस्पतियों पर शोध कर उनके उपचारात्मक गुणों को मानव हित में प्रस्तुत किया है।इस आयुर्वेदिक योग एवं प्राणायाम उपचारात्मक शिविर में एव निकट के अन्य ग्रामों के ग्रामीण महिला पुरुष एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मनेद्रगढ़ योग सेवा समिति के समस्त सदस्य, महिला योग साधक ,आदि उपस्थित रहेंगे