मनेन्द्रगढ़

स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा भर्ती घोटाला, जिला इकाई आम आदमी पार्टी के द्वारा जांच करने की मांग विकास पांडे पांडेय

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी आम आदमी पार्टी जिला इकाई 3 जुलाई, को लगाया आरोप स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े भर्ती घोटाले को उजागर किया. जिला सचिव विकास पांडेय ने कहा कि, इस घोटाले में मुख्य आरोपी सीएचएमओ सुरेश तिवारी और पूर्व डीपीएम सुलेमान खान हैं, जिनकी मिलीभगत से इस भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया. इस घोटाले में बिना किसी प्रेस रिलीज के दस लोगों की अलग अलग पदों पर जिले के अलग अलग हिस्सों में अस्थायी नियुक्ति की गयी. विकास पांडेय ने आगे बताया की इस नियुक्ति पत्र में कहा गया की ये सभी लोग 89 दिनों तक कार्य कर सकते हैं उसके बाद इनकी नियुक्ति अपने आप समाप्त हो जायेगी. आज 100 दिनों से ऊपर का समय बीत चुका, इसके बावजूद ये सभी 10 लोग मानदेय प्राप्त कर रहे हैं और ड्यूटी कर रहे हैं. स्वक्षता कर्मचारी के रूप में सीएचएमओ सुरेश तिवारी ने अपने ड्राइवर की भर्ती कर रखी है. जिला सचिव विकास पांडेय ने कहा कि ये पूरी प्रक्रिया ही गैर कानूनी है, पीएडिए और एएनएम के पद पर बिना रोस्टर के भर्ती किया गया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के एच. आर. विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता है, जिसकी जाँच होनी चाहिए. हम स्वास्थ्य मंत्री जी और कलेक्टर से मांग करते हैं कि, सुरेश तिवारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाये और अभी तक जितना मानदेय दिया गया है उसे मौजूदा ब्याज के साथ प्रशासन वसूल करे. विकास पांडेय ने आगे कहा की इसके लिए एक टीम गठित कर निष्पक्ष जाँच की जाये और इस घोटाले में शामिल सभी लोगों को जेल हो. आम आदमी इस मुद्दे पर पूरी ताकत से लड़ेगी और आगे तक कार्यवाही की मांग करते रहेगी. आम जनता के हिस्से का अधिकार पैसों के दम पर नहीं बिकने देंगे.

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button