प्रधानमंत्री मोदी के विजय संकल्प महारैली में कोरिया से शामिल हुए हजारों भाजपाई

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण देने आया हूं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरिया बैकुंठपुर – भाजपा का सरगुजा संभाग स्तरीय विजय संकल्प महारैली का आयोजन जम्हूरी ग्राउंड दतिमा में 7 नवंबर को आयोजित रहा।जिस महारैली के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।आपको बता दें की जम्हूरी ग्राउंड में लाखो की संख्या में आमजन व सरगुजा संभाग से भाजपा के हजारों कार्यकर्ता मोदी को सुनने पहुंचे। सभा से मोदी की छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए विजय संकल्प की हुंकार और वहां उपस्थित लाखों की भीड़ से विजय उद्घोष सहित हर हर मोदी,मोदी मोदी के नारों और जयकारों से सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं में एक नई जोश और ऊर्जा का संचालन हुआ साथ ही वहां पर मौजूद लाखों में मतदाताओं का बड़ा हुजूम भी भाजपा,मयी हो गया।विजय संकल्प महारैली की सभा से प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन को संबोधित करते हुए सभी भाजपा प्रत्याशियों के लिए उपस्थित आमजन से समर्थन का अपील किया।बता दें की ‘अब नई सहिबो बदल के रहिबो के स्लोगन को सभा में उपस्थित जनता ने हजारों बार दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयकारा लगाया।तत्पश्चात मोदी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की भ्रष्ट भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार,घोटालों,बढ़ते अपराध,काले कारनामों और शोषण नीति की बात को साझा किया।आपको बता दें की सूरजपुर जिले में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प महारैली की सभा में कोरिया से पहुंचे बैकुंठपुर विधानसभा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े। प्रधानमंत्री मोदी के मंच से मोदी का आशीर्वाद ग्रहण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनका पीठ थप थपाया और शुभ कामनाएं दीं।भाजपा कोरिया से भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकताओं का हुजूम मोदी की विजय संकल्प महारैली की सभा में पहुंचा था। जिसमे मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े,विधानसभा प्रभारी चिंटू राजपाल,कामेश्वर प्रसाद सिंह,विधानसभा विस्तारक विश्वनाथ साहू,जिला कार्यालय प्रभारी भानूपाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,विनोद साहू,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,शैलेश शिवहरे,जिला संवाद प्रमुख विमल गुप्ता,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े व उनकी टीम,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित आमजन का काफिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प महारैली सभा का हिस्सा बना।