कन्या छात्रावास इन नन्हीं आदिवासी छात्राओं को सिर्फ दाल

➖➖➖➖➖➖➖
मनेन्द्रगढ़ जिला चिरमिरी भरतपुर सोनहत ग्राम बडवाही आदिवासी कन्या छात्रावास भाजपा पार्टी के बड़े नेता के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले जिला पंचायत सदस्य रवि शंकर सिंह दृतपाल सिंह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता स्थिति देखने पहुंचे छात्रावास में आदिवासी छात्राओं की थाली में सिर्फ चावल-दाल देख कर उन्होंने छात्राओं से पूछा कि, आपको खाने में क्या मिलता है. तो बच्चों ने बताया कि सिर्फ चावल-दाल ही खाने को मिलता है उन्होंने पूछा कि दिन में कितनी बार खाना मिलता है तो छात्राएं साफ कह दिया कि दोनो बार सिर्फ दाल-चावल ही मिलता है,आदिवासी जनप्रतिनिधि के क्षेत्र में ऐसा हाल,,उल्लेखनीय है कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आदिवासी समाज के ग्रामीण विधायक गुलाब कमरो करते हैं ग्रामीण विधायक की नाक के नीचे आदिवासी छात्राओं शायद खाने में लापरवाही कहीं ना कहीं उनके दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैआपको बता दे कि भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है ऐसे में यहां से हमेशा आदिवासी विधायक चुने जाते हैं। वर्तमान में विधायक गुलाब कमरो हैं, जो सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं वर्तमान विधायक को स्कूल में जाकर निरीक्षण भी करना चाहिए जब उन्ही के विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी कन्या आश्रम का हाल बेहाल है तो बाकी जगहों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जनकपुर तहसील मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बड़वाही के आदिवासी कन्या आश्रम में अंधेरे में रहने को भी यहां की छात्राएं मजबूर हैं वही कई सारी दिक्कतों के बीच छात्राएं यहां रहने को मजबूर हैं वर्तमान विधायक संज्ञान लेना चाहिए जिसे खाने पीने और समस्या की सुविधाओं में सुधर हो सके