मनेन्द्रगढ़

जिला एम,सी,बी थाना,सिटी कोतवाली प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा हत्या की गुत्थी उलझी

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी, हत्या करने की इस तरह की गई थीशादी कर लिये थे उमा गुप्ता मुझको हमेशा बोलती थी कि इसका पति विरेन्द्र कुमार गुप्ता मारपीट करता है और,अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूँ इसे जल्द से जल्द रास्ते से हटाओ मेरे तथा उमा गुप्ता के द्वारा विरेन्द्र,कुमार गुप्ता को जान से मारने के लिये सही समय का इंतजार किया जा रहा था 21 जुलाई 2024 को विरेन्द्र कुमार गुप्ता मेरे को बोला की किसी काम से जनकपुर जाना है तुम अपनी कार लेकर चलो तो मैं जनकपुर जाने के लिये तैयार हो गया। उसी बीच उमा गुप्ता के द्वारा फोन कर बोला गया कि अच्छा मौका है इसका काम तमाम कर देना तो मैं अपने घर से फरसा निकाल कर अपने गाडी में रख लिया तथा कुछ देर बाद
हम दोनों अम्बिकापुर से लगभग 2 से 3 बजे दोपहर को जनकपुर के लिये निकले। जनकपुर से वापसी के दौरान
मैं विरेन्द्र गुप्ता को अपनी गाडी में शराब पिलाते आ रहा था। बिहारपुर के जंगल में विरेन्द्र कुमार गुप्ता पेशाब
करने के लिये गाडी रूकवाया और रोड किनारे पेशाब करने लगा। इसी बीच मौका देखकर मैं अपनी गाडी में रखे फरसा से विरेन्द्र कुमार गुप्ता के गर्दन, सिर, एवं गाल पर जोरदार प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और मैं अपनी गाडी,लेकर वहा से भाग गया कुछ देर बाद उमा गुप्ता को फोन कर बताया कि काम हो गया है
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1 विश्वनाथ चौधरी पिता स्व. रामलखन चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर थाना राजपुर जिला- बलरामपुर रामानुजगंज हाल मुकाम घुटरापारा मायापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग.
2 उमा गुप्ता पति स्व. विरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी ठनगनपारा मायापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग.
सराहनीय भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, सउनि अभिषेक पाण्डेय, राकेश शर्मा, नईम खान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, राकेश शर्मा आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव, राकेश तिवारी, सुमित भारती, रोशन उके, प्रदीप लकड़ा महिला आरक्षक इशिता श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button