छात्रों को बेहतर शिक्षा संस्कार देने की हर संभव प्रयास हर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बीअच्छा शिक्षक वही है जो सीमित संसाधनों में भी छात्रों को बेहतर शिक्षा, संस्कार देने का हर संभव प्रयास करे, सुदूर वनांचल क्षेत्र में जनजातीय बाहुल्य सिंगरौली(जनकपुर) की प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विधात्री सिंह ऐसी ही शिक्षक हैं जिनके लिए शिक्षण कार्य सबसे पहले और महत्वपूर्ण है जिसे वे अपनी पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ करती हैं इसलिए कभी आलू-प्याज से पढ़ना सिखाती हैं तो कभी नई तकनीक से मोबाइल से त्रि-आयामी चित्र बनाकर पढ़ाती हैं
इसी तारतम्य में शासन द्वारा निर्देशित शिक्षा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए टीएलएम दिवस,एफएलएन दिवस, संस्कृति दिवस,खेल दिवस मनाया गया खेल दिवस पर बच्चों को विभिन्न पारंपरिक व स्थानिक खेल फुगड़ी, पिट्टूल, बित्ता कूद, कुर्सी दौड़, लंगड़ी दौड़, जेड़ी दौड़, गिल्ली डंडा खिलाया गया.संस्कृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, लोक नृत्य, लोक गीत, प्रेरणा गीत, कहानियां, श्लोक पाठ, दोहा गायन, मंत्र जाप बच्चों द्वारा किया गया. साथ ही हमारी संस्कृति से जुड़े विभिन्न तथ्य, जानकारियां शिक्षकों द्वारा दी गई, पंडवानी, कर्मा, गारी, सोहर की भी विस्तृत जानकारी दी गई.कारगिल दिवस पर बच्चों को शहीदों,वीर सैनिकों की कहानियां सुनाईं गईं अन्य दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण का महत्व, ग्रामीण जीवन के सकारात्मक पहलू और समस्याएं जानीं
उक्त कार्यक्रमों में पूर्णानंद दुबे,बलराम सिंह, अखिलेश उपाध्याय, ओम प्रकाश राठौर, वर्षा सिंह, सुमित्रा सिंह, विधात्री सिंह, विजयेंद्र महिलाने , समस्त बच्चे , स्टाफ , ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, भरतपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान के मार्गदर्शन में शिक्षा सप्ताह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ