मनेन्द्रगढ़

प्रकाशोत्सव के रूप में मनेगी गुरूनानक देव जयंती सारे शहर का भ्रमण करते हुए 15 नवंबर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा पहुंचकर समाप्त होगी

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी सिख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी का प्रकाश उत्सव 14 नवंबर को गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा में प्रातः 10 बजे और दूसरे दिन 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत में श्रद्धापूर्वक एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में तथा आसपास के श्रद्धालुजन भारी संख्या में भाग लेंगे। मनेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले प्रकाश उत्सव में इस वर्ष जगाधरी से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह एवं उनकी संगत द्वारा शबद-कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया जाएगा,प्रकाशोत्सव के तारतम्य में 2 नवंबर से अविरल रूप में ब्रह्म बेला से प्रभात फेरी का भी शुभारंभ किया गया है जिसका समापन 12 नवंबर को सुबह 6 बजे नगर कीर्तन के साथ होगा। नगर कीर्तन स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा श्री साधसंगत से आरंभ होकर राजस्थान भवन, श्री राम मंदिर, जैन मंदिर, फौव्वारा चौक, गांधी चौक, विवेकानंद चौक होेते हुए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पहुंचकर समाप्त होगा।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button