मनेन्द्रगढ़

सेवानिवृत शिक्षकों को संकुल पिपरिया में किया गया सम्मान कभी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं रहे मौजूद

मनेन्द्रगढ़,जिला,एम,सी,बी,संकुल केंद्र पिपरिया में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल, संकुल प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पांडेय, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीरेंद्र प्रसाद पांडेय, बी.आर.सी. सुन्दरराम कैवर्त की गरिमामय उपस्थिति में संकुल पिपरिया से सेवानृवित्त होने वाले शिक्षक सीताराम भगत राघोप्रताप सिंह (प्र0पा0प्रा0शा0), और श्रीमती आशा देवी तिवारी का सम्मान सह विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानृवित्त शिक्षकों को संकुल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल ,श्रीफल एवं उपहार देकर उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई एवं भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में कमरूद्दीन संकुल समन्वयक, माधुरी तिर्की,अबुल कमर,जरीना परवीन, उषा किरण सिंह, संगीता तिवारी,रीता राय, शंकर लाल साहू, इरीना मिंज, देवेंद्र साहू, राजेश चौधरी, कल्पना वर्मा, मेरी क्लेरिंट बैक, छत्रपाल रवि, प्रदीप सिंह , ललिता सिंह एवं अन्य समस्त संकुल शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का आभार संकुल प्राचार्य एवं मंच का संचालन शिवकुमार के द्वारा किया गया।

Rafeek Memon

संपादक, इंडियन जागरण

Related Articles

Back to top button